असम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैंडबॉल के खिलाड़ी और प्रशिक्षक हुए सम्मानित

Please Share On

बरबीघा:-असम राज्य के सोनापुर में 27 से 31 मार्च के बीच खेले गए 37वीं सब जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. बिहार की तरफ से खेलने गई टीम में शेखपुरा जिले के खिलाड़ी सुप्रीत कुमार भी शामिल थे.

शनिवार को सुप्रीत कुमार का बरबीघा पहुंचते ही शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी संयुक्त सचिव यशपाल जी अध्यक्ष विशाल सर एसकेआर कॉलेज प्रोफेसर संतोष सर हैंडबॉल के संरक्षक राहुल कुमार लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के प्रशिक्षक रंजय कुमार आदि के द्वारा एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में उन्हें सम्मानित किया गया.



यही नहीं इस प्रतियोगिता में नेशनल हैंडबॉल रेफरी बबलू कुमार को B ग्रेड और मुकेश कुमार झा को C ग्रेड प्राप्त हुआ.बिहार की टीम ने अपने लीग मैच में उत्तराखंड महाराष्ट्र झारखंड को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.प्री-क्वार्टर में गुजरात को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश से कांटे की टक्कर के मुकाबले में हारने के बाद बिहार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.वही जनवरी में हुए बालिका सब जूनियर में भी बिहार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. जिसमें शेखपुरा की बेटी सोनम कुमारी भी खेल रही थी.

Please Share On