युवा सह अभिभावक समारोह में नेशनल यूथ मोटिवेटर ने युवाओं को बताया सफलता का मंत्र..सफल होने के लिए अपनानी पड़ेगी ये सारी बातें

Please Share On

बरबीघा:-अखिल विश्व गायत्री परिवार के बैनर तले शनिवार को युवा सह अभिभावक समारोह का आयोजन किया गया.यह आयोजन जिले के चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव में किया गया.ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ और प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ शेखपुरा के द्वारा आयोजित करवाए गए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा देर शाम तक श्रोता बनकर नेशनल यूथ मोटिवेटेर को सुनते रहे.

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गायत्री परिवार से जुड़े नेशनल यूथ मोटीवेटर मनीष कुमार शामिल हुए थे.जानकारी देते हुए गांव के युवा रजनीश मधुकर ने बताया कि आज के इस बेरोजगारी भरे माहौल में तनाव ग्रस्त युवा “अप्प दीपो भव:” अपने अन्दर की शक्ति को जगाते हुए कैसे लक्ष्य प्राप्त करें, इसके लिए युवा सह अभिभावक समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार संध्या 3:00 बजे से गाँव के गांधी चौक आयोजित इस कार्यक्रम में मनीष कुमार युवाओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग बताया.



उन्होंने उपस्थित युवाओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को मुख्य रूप से तनाव मुक्त होकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. इसके लिए ध्यान और साधना की भी आवश्यकता जीवन में पड़ती है.युवाओं को अपना व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई. इसके के अलावा समय प्रबंधन,विद्यार्थी जीवन को कैसे सफल बनाएं,बेरोजगारी से मुक्ति कैसे पायें,

अपने व्यक्तित्व को कैसे ऊंचा करें, विभिन्न प्रकार के रोजगार में कैसे सफल हो,युवा शक्ति व्यसन से बचकर सृजन में लगे,युवा अपने लक्ष्य और आदर्श कैसे निर्धारित करें तथा   नैतिक, बौद्धिक एवं सांस्कृति विकास को लेकर युवाओं के साथ चर्चा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर जिलेभर में प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया गया था.मौके पर नीतीश कुमार,राकेश कुमार,सुमित कुमार छोटू कुमार पवन कुमार सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.

Please Share On