Barbigha:-हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर निशीकांत कुमार को अमेरिका में फेलो अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.बिहार राज्य के शेखपुरा जिला अंतर्गत नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर गांव निवासी डॉ निशिकांत कुमार की सफलता पर ग्रामीण ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के पैतृक गांव के रहने वाले डॉ निशिकांत कुमार बिहार प्रदेश के पहले ऐसे ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, जिन्हें अमेरिका में यह पुरस्कार दिया गया है.बताते चलें की अब तक देश के कुल 90 ऑर्थोपेडिक सर्जन को ही यह पुरस्कार मिला है.डॉक्टर निशीकांत को यह पुरस्कार सैन डियागो कैलिफोर्निया में अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स के वार्षिक दीक्षांत समारोह में दिया गया.
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ निशिकांत ने बताया कि इस सम्मान के बाद उन्हें मरीजों की और बेहतर सेवा करने की प्रेरणा मिली है.एसीएस अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स के निदेशक माइकल जे सदरलैंड ने भी डॉ निशिकांत की कार्य क्षमता और कार्यकुशलता का खूब प्रशंसा किया. उन्होंने कहा कि डॉ निशिकांत ने कठोर मूल्यांकन को पूरा किया है. उनकी शिक्षा,प्रशिक्षण,योग्यता,शल्य चिकित्सा क्षमता और नैतिक आचरण कॉलेज के उच्च मानकों को पूरा किया इसलिए उन्हें सम्मान दिया गया.
आगे उन्होंने कहा कि अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स आप को फेलो के रूप में पाकर काफी गर्व महसूस कर रहा है.डॉ निशिकांत की इस सफलता पर उनके गांव के वार्ड पार्षद दंपत्ति प्रसून कुमार भल्ला तथा प्रियंका भल्ला, मिंकू कुमार,रजनीश अविनाश कुमार उर्फ काजू सिंह,बरबीघा के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ आनंद कुमार, सहित प्रदेश भर के कई जाने-माने डॉक्टरों ने उन्हें बधाई दी है.