ढेवसा गांव में सांस्कृतिक रंगमंच बनवाने का विधायक ने किया वादा..ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया स्वागत गदगद हुए विधायक जी

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के ढेवसा (लोदीपुर) ग्राम मे शनिवार की रात्रि चैती दुर्गा नवयुवक पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक सह नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हुए.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाट्न बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इससे पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहनाकर विधायक का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बहुत जल्द गांव में रंगमंच निर्माण कराने का का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पिछले 55 वर्षों से गांव में चली आ रही परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए ग्रामीण बधाई के पात्र हैं.



ग्रामीण अपनी सभ्यता और संस्कृति को संजोने के के लिए लगातार प्रयत्नशील है.ग्रामीण स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.समाज में नफरत की भावना चाह कर भी नहीं पनप पाती है. वही कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमें सुदर्शन कुमार जी के जैसा ही विधायक चाहिए.वे हमेशा जनता के सुख और दुख में समान रूप से खड़े मिलते हैं.

कार्यक्रम में उनके साथ शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार हथियामा पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह पूर्व मुखिया पिंटू महतो पूर्व मुखिया कंचन पासवान,गवय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Please Share On