चार दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ शुरू..पहले दिन शहर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में मंगलवार से चार दिवसीय नवचेतना जागरण चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संपूर्ण साधना शिविर का शुभारंभ हो गया.जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट शेखपुरा के तत्वाधान में आयोजित इस महायज्ञ के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में पीला वस्त्र धारण किए हुए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां शामिल हुई.

एक रथ पर वेद माता गायत्री और परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का फ़ोटो रखकर कलश यात्रा का पूरे शहर भर में भ्रमण कराया गया.इस दौरान लोग माता गायत्री की जय, हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, नारी को लजाओ मत गंदे चित्र लगाओ मत, नर और नारी एक समान जाति धर्म सब एक समान,अनाचार का अंत हो दहेज प्रथा बंद हो, आदि का जयकारा भी लगाया गया.



कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं का लोगों के द्वारा स्वागत भी किया गया.इस संबंध में जिला गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्रवण कुमार ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में तपोभूमि शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रवचनकर्ता प्रज्ञा पुराण कथा सुनाएंगे.प्रत्येक दिन सुबह हवन का भी आयोजन किया जाएगा.गुरुवार को संध्या दीप यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा.

लोक संध्या में प्रत्येक दिन यज्ञ स्थल पर आकर पवित्र प्रज्ञा पुराण का आनंद भी ले सकते हैं. इस महायज्ञ को सफल बनाने में डॉक्टर सीबी शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मारकंडे सिंह,वीणा सिन्हा, कुंदन देवी, कन्हैया कुमार,दीपेश कुमार, विवेक कुमार आदि लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Please Share On