Barbigha:-पाइप आधारित गैस आपूर्ति योजना के तहत शेखपुरा जिले में पहला कमर्शियल कनेक्शन का मंगलवार को शुभारंभ किया गया.बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल में आइओसीएल के अधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद नारियल फोड़कर और फीता काटकर इसकी शुरुआत की गई.मौके पर उपस्थित कंपनी के सीनियर इंजीनियर मुकेश कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस आधारित अर्थव्यवस्था में प्रवेश करने के लिए प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6% से बढ़ाकर 15% करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है.
गैस आधारित अर्थव्यवस्था के विकास से 2070 तक भारत के “नेट जीरो” के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.आदर्श विद्या भारती में मंगलवार को हुआ उद्घाटन बरबीघा में व्यावसायिक क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक ईंधन -प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.यह अधिकांश पारंपरिक ईंधनों जैसे एलपीजी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और किफायती भी है.यह कनेक्शन 115 एससीएमडी क्षमता का है, जिससे 700-800 बच्चों का खाना निरंतर बन सकेगा. पाइपलाइन से जुड़े होने के कारण इससे ना सिर्फ 120 एलपीजी कमर्शियल सिलिंडर प्रति माह के लाने-ले जाने एवं रख-रखाव की झंझट से मुक्ति मिलेगी बल्कि यह प्रतिमाह 8-10 प्रतिशत सस्ता भी पड़ेगा.
वर्तमान में बरबीघा में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) इच्छुक उपभोक्ताओं तक उपलब्ध करा दी गयी है.साथ ही वैसे उपभोक्ता जिन्हे नया पीएनजी कनेक्शन लगवाना हो वे 18001807788 (टोल-फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं. आगामी एक से दो माह के अंदर शेखपुरा जिले में भी पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू रसोई गैस(पीएनजी)उपलब्ध करा दी जाएगी,
जिससे आमजनों को काफी सहूलियत होगी.घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) एलपीजी से 10-12 प्रतिशत सस्ती एवं सुरक्षित भी पड़ेगी.इसके अलावा शेखपुरा स्थित ” बालुरम कैलाश कुमार पम्प” में सीएनजी स्टेशन के द्वारा भी वाहनों को सीएनजी उपलब्ध कराया जाएगा.इस मौके पर इंडियन ऑयल, शहरी गैस वितरण कार्यालय, प्रक्षेत्र – देवघर के महाप्रबंधक चिन्मय गुहा बिस्वास, प्रबन्धक सुभार्थी पाल, वरीय अभियंता मुकेश कुमार, आदर्श विद्या भारती के डायरेक्टर संजीव कुमार और राजीव कुमार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि बबलू कुमार इत्यादि भी मौजूद थे.