Barbigha:- मेंटेनेंस के कार्य को लेकर बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि शनिवार से मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा.
जिस वजह से प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति सेवा बात रहेगी. उन्होंने बताया कि गर्मी की मौसम की शुरुआत हो चुकी है.पावर ग्रिड से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले बिजली के तार के ऊपर कई जगह पेड़ पौधे की डालिया लटकी हुई है. भविष्य में लोड बढ़ने के कारण शार्ट सर्किट की संभावना बनी रहेगी.
इसी परेशानी को दूर करने के लिए शनिवार से मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया जाएगा. मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण होने के बाद गर्मी के मौसम तक शहरवासियों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी.उन्होंने लोगों से बिजली से संबंधित जरूरी कार्यों को इस दौरान निपटाने का आग्रह किया है. लोगों को इस वजह से होने वाली असुविधा के लिए उन्होंने खेद भी प्रकट किया है