Sheikhpura:- बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन शेखपुरा जिला इकाई का चुनाव रविवार को जिला मुख्यालय स्थित श्यामा सरोवर पार्क में संपन्न हो गया. चुनाव के उपरांत पप्पू कुमार जहां शेखपुरा जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए वहीं धर्मेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई. नहीं-नहीं जिले के कई अन्य मशहूर फोटोग्राफर को अलग-अलग जिम्मेदारी संगठन में दिया गया है.
जानकारी देते हुए धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मनमोहन कुमार को संगठन का महासचिव और जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. बैठक के दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक महीना एक निश्चित राशि जमा करने का निर्णय भी सभी फोटोग्राफरों के द्वारा लिया गया.राशि जमा करने का उद्देश्य आपात परिस्थितियों में किसी भी पीड़ित फोटोग्राफर को मदद पहुंचाना रखा गया है.
फोटोग्राफर के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर हुई चर्चा
बैठक के दौरान जिले भर में विभिन्न फोटोग्राफर के साथ हुई अपराधिक घटनाओं को लेकर भी चर्चा किया गया. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में भी कई फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर को साटा करने के बाद रास्ते में ही मारपीट कर कैमरा छीनने का घटना हो चुका है. ऐसे में दूरदराज के इलाके में अब फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर जाने से परहेज करने लगे हैं.
इससे ना केवल लोगों की परेशानी बढ़ रही बल्कि फोटोग्राफर संघ के सदस्यों के सामने भी आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि विभिन्न घटनाओं को लेकर इस संबंध में पुलिस अधिकारी से भी मिला जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर इस तरह का कोई घटना फिर से होता है तो हम लोग मिलकर उसका सामना करेंगे.