Sheikhpura:-विवाद सुलझा ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में रविवार को शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद अभियुक्त दो महिला सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई जोधनबीघा गांव में किया गया है.छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव ने संयुक्त रूप से किया. मामले को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव ने बताया कि बीते 9 मार्च को होली के दिन गांव के लोगों का एक विवाद पड़ोसी गांव बैकठपुर के ग्रामीणों के साथ हो गया था.
घटना में जोधनबीघा गांव के लोगों ने बैकठपुर गांव के ऊपर चढ़ाई कर दिया था. उधर सूचना मिलते ही पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवा कर वापस लौट रही थी. तभी जोधनबीघा गांव में महिलाओं और पुरुषों ने अचानक पुलिस टीम के ऊपर ही हमला कर दिया था. हमले के दौरान बदमाशों ने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा एक पुलिस जवान मोहम्मद सिराजउल अंसारी को घायल कर दिया था.
बदमाशों ने पुलिस से हथियार छीनने का भी प्रयास किया था. दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाई थी.उन्होंने बताया कि उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपियो में मदन चौहान,बृजनंदन चौहान, महेंद्र चौहान, शिवचरण चौहान, अरुण चौहान, दिलीप, रामाशीष, रविंद्र चौहान, राहुल कुमार,उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार के साथ-साथ चंपा देवी उर्फ चिंता देवी व दुलरिया देवी को गिरफ्तार किया गया है कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.