शेखोपुरसराय:- नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी गांव में मंगलवार की संध्या में एक गृहणी को रसोई घर में खाना पकाना के बाद चूल्हे में जल रही आग नहीं बुझाना मंहगा पड़ गया.छोटी सी गलती के कारण पुरा रसोई घर जल कर राख हो गया.दरअसल नीमी गांव के बाबा महेश हार्डवेयर के संचालक गुड्डू सिंह के मकान के छत पर बने रसोई घर में महिलाएं खाना बना रही थी.
खाना बनाने के बाद चूल्हे में जल रही आग को अच्छे तरीके से नहीं बुझाया और अन्य घरेलू कार्यों को सम्पन्न करने में लग गई.इधर धीरे धीरे रसोई घर में सुलगती आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया और देखते हीं देखते रसोई घर में रखा सारा सामान जल गया.
हालांकि आगलगी की घटना सुनते हीं आस पड़ोस के लोगों के द्वारा अथक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. परन्तु रसोई घर में रखें हजारों रूपए के समान के साथ साथ कई मन गेहूं , चावल और दलहनी खद्यान जल कर खाक हो गए.
(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट)