Barbigha:–गर्मी के मौसम में बढ़ोतरी होने के साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्या भी गहराने लगी है.समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारी लगे हुए हैं.इसी के तहत बुधवार को नगर परिषद बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पानी चोरी को लेकर जांच अभियान चलाया गया.दरअसल नगर क्षेत्र के कुछ मोहल्ले में लोग नल जल योजना के पाइप में टुल्लू मोटर लगाकर पानी की चोरी कर रहे है.
पानी चोरी की वजह से अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है.शिकायत मिलने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने अन्य कर्मियों और पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया.कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि जांच अभियान के दौरान गंजपर तथा महल्लापर मोहल्ला में कई घरों में जांच-पड़ताल किया गया.इस दौरान कुल चार लोगों को पकड़ा गया जो मोटर लगाकर पानी की चोरी कर रहे थे.
पुलिसकर्मी की सहायता से मोटर को जप्त करते हुए सभी के ऊपर दस दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाते हुए वसूल किया गया. पकड़े गए लोगों में गंजपर मोहल्ला के सौरभ कुमार महल्लापर मोहल्ला केके रमादेवी,शिव शंकर प्रसाद और लालो चौधरी शामिल है. नगर परिषद की इस कार्यवाही से अन्य मोहल्लों में पानी चोरी करने वाले लोगों में भी हड़कंप मच गया है.कार्यपालक पदाधिकारी ने कड़े लहजे में ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि पानी चोरी करना गलत बात है.
नगर क्षेत्र के सभी घरों में निर्बाध रूप से नल जल योजना का पानी पहुंचे इसके लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. शिकायत मिलने पर किसी भी मोहल्ले में और किसी के घर में भी जांच किया जा सकता है. मौके पर नगर कर्मी नागेंद्र कुमार, शशि कुमार, सोनू कुमार,सुब्रत कुमार पुलिस पदाधिकारी आमिर हमजा खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे बताते चलें कि पिछले साल भी नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में कई लोगों को टुल्लू मोटर से नल जल योजना का पानी चोरी करते पकड़ा गया था.
सूत्रों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग पानी चोरी का कार्य कर रहे हैं. चंद लोगों की वजह से एक बड़ी आबादी आज भी नल जल योजना से वंचित है. योजना के तहत सभी लोगों के घरों तक कनेक्शन तो पहुंचा लेकिन आज भी कई घरों में पानी चोरी की वजह से आज तक पानी नहीं पहुंच पाया.