पुण्यतिथि पर याद किए गए गरीबो, मजदूरों और अति पिछड़ों के बीच शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षाविद ज्ञान धारी यादव

Please Share On

Barbigha:--गरीबों, पिछड़ों और मजदूरों के बीच शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय ज्ञानधारी यादव को उनकी नवमी पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया.बुधवार को उनके द्वारा स्थापित किया गया प्लस टू आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा के प्रांगण में समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

स्वर्गीय ज्ञानधारी यादव के पुत्र तथा समाजसेवी बुद्धदेव यादव द्वारा आयोजित इस समारोह में बरबीघा कई जाने-माने समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया.सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए बारी-बारी से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.मौके पर उपस्थित दुर्गा प्रसाद धर ने अपने संबोधन में कहा कि 70 के दशक में वे मुखिया भी रहे थे.



सीपीआई के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ वे समाजसेवी आदमी भी थे.उनके द्वारा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आदर्श टाउन मध्य विद्यालय, रामप्रसाद भगवतीचरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय तथा आर लाल कॉलेज की स्थापना की गई थी.गरीबों,अति पिछड़ों और मजदूरों के बीच जो शिक्षा की अलख उन्होंने जगाई थी उसका लाभ आज भी समाज के लोग ले रहे हैं.

वही रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि उनके जैसा समाज हित में सोचने वाला व्यक्ति अब बहुत कम लोग बचे हैं.वे मरते दम तक समाज हित के लिए सोचते रहे.बताते चले कि 24 दिसंबर 1937 को जन्मे ज्ञान धारी यादव की मृत्यु 12 अप्रैल 2014 को हो गई थी. इस अवसर पर सुखेंद्र मोहन, संतोष स्वर्णकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Please Share On