Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा के कैंपस में करोड़ों की लागत से बने कोविड केयर सेंटर से लाखों की संपत्ति का चोरी का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद के द्वारा स्थानीय थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.मामले को लेकर डॉ फैजल अरशद ने बताया कि कोविड केयर सेंटर से लाखों के एलईडी से टीवी और चार सुखा बैटरी की चोरी कर ली गई है.
आशंका व्यक्त किया जा रहा कि अस्पताल के किसी न किसी स्वास्थ्य कर्मी की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.तीन दिन पहले से ही कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई का कार्य जिलाधिकारी के आदेश पर चल रहा था.उन्होंने बताया कि चोरी का पता उस समय चला जब मंगलवार को दोपहर में कोरोना से संबंधित मॉक ड्रिल के लिए सेंटर को खोला गया था.अंदर प्रवेश करते ही एलईडी टीवी और बैटरी गायब देखकर सभी के होश उड़ गए.
डॉक्टर फैसल अरशद ने इस संबंध में सभी स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ किया.लेकिन जब किसी प्रकार का कोई जानकारी या सीसीटीवी फुटेज हाथ नहीं लगा तब स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करा दिया गया. वहीं अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलईडी टीवी को पूर्व में भी चोरी करने का प्रयास किया गया था.
कोविड केयर सेंटर के पीछे वाले हिस्से टूटे होने और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण चोरों ने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया है. डॉक्टर फैसल अरशद ने इस संबंध में प्रशासन से निष्पक्ष जांच का मांग किया है.वहीं इस घटना के बाद अस्पताल के अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं