Barbigha:-बरबीघा डाकघर में सेवानिवृत्त सहायक पोस्ट मास्टर हीरालाल सिंह के लिए शाखा डाकपाल अरुण कुमार की अगुवाई में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में बरबीघा प्रखंड के बहुत सारे ग्रामीण शाखा डाकपाल भी उपस्थित हुए.जानकारी देते हुए शाखा डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि हीरालाल सिंह ने लगभग 45 साल तक माउर गांव के लिए सहायक पोस्ट मास्टर के रूप में अपनी सेवा दिया.
उन्होंने कहा कि वे जितने दिनों तक अपने पद पर रहे पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया.उन्होंने कहा कि हीरालाल सिंह ने उस समय ग्रामीणों को अपनी सेवा देना शुरू किया था जब दूरसंचार के क्षेत्र में बहुत ज्यादा विकास नहीं हुआ था.सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए लोग चिट्ठी का सहारा लिया करते थे. प्रदेश में रहने वाले लोगों के परिजनों तक सुरक्षित
मनी-ऑर्डर पहुंचाना हो या चिट्ठी वे हमेशा तत्पर रहते थे.
हालांकि हाल के दिनों में दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति आने के बाद उनका कार्य उतना महत्वपूर्ण नहीं रह गया था. इसके बावजूद वे विभाग के अन्य कार्यों के प्रति हमेशा ईमानदार रहें.विभाग के अन्य डाक कर्मियों के लिए वे हमेशा प्रेरणादायक बने रहेंगे. बताते चलें कि हीरालाल सिंह 16 फरवरी 2023 को ही रिटायर्ड हो गए थे.
उनके सम्मान में बुधवार को डाकघर बरबीघा में विदाई समारोह आयोजित किया गया था. मौके पर नवल कुमार,रुपेश कुमार, राजकुमार, संतोष कुमार,अरुण कुमार,उप डाकपाल नागेश्वर प्रसाद,के अलावा बरबीघा के अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे.