Sheikhpura:- शेखपुरा जिला में करंट लगने से एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.जानकारी के अनुसार घटना शेखपुरा जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में घटी है.गाँव के स्थानीय निवासी रईस कुमार की 27 वर्षीय पत्नी अनुपम कुमारी की इस घटना में मौत हुई है.
अनुपम कुमारी गांव में ही संचालित जीविका जनरल स्टोर में कार्य करती थी. जानकारी के अनुसार जीविका द्वारा संचालित जनरल स्टोर के शटर में करंट प्रवाहित हो रहा था. संध्या में सट्टा लगाने के दौरान अनुपम कुमारी उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद जानकारी मिलने के बाद कोरमा थाने की पुलिस भी शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंची.
घटना के बाद अनुपम को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतका अनुपम को तीन बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की और दो लड़का है.पति पेशे से किसान हैं.मृतक महिला अनुपम कुमारी जीविका स्टोर में मैनेजर थी उसी से अपना घर वालो का भरण पोषण करती थी.
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी करंट का झटका लगने के बाद बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दिया गया था. लेकिन बिजली विभाग द्वारा उस पर कोई संज्ञान नहीं लिए जाने की वजह से आज यह घटना हो गई है.