Barbigha:-अपने गांव बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत अंतर्गत डीह से प्रत्येक दिन की भांति कोचिंग पढ़ने के लिए गई दो नाबालिग छात्रा के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं.गायब हुई दोनों छात्रा आपस में सगी बहन बताई गई है. मामले को लेकर गायब सगी बहनों के पिता विजय साव मोबाइल में अपनी बेटियों का फोटो लेकर बरबीघा बाजार में दर-दर खोज रहे हैं.
मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां बुधवार की सुबह घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकली थी. प्रत्येक दिन वह सुबह 11:00 बजे वापस पढ़कर लौट जाती थी. लेकिन बुधवार को देर शाम तक भी जब वह नहीं लौटी तब परिजन काफी चिंतित होने लगे.
गांव के मोड़ पर ही मामूली सा साइकिल की दुकान चलाने वाले पिता अपनी बेटियों को पिछले कई घंटे से बरबीघा बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में खोज रहे हैं. मामले को लेकर बरबीघा थाना में भी पुलिस से गायब हुई सगी बहनों को खोजने की पिता द्वारा गुहार लगाई गई है.
गायब हुई छात्रा में से 17 वर्षीय शिवानी कुमारी ने इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा दिया था. जबकि उसकी छोटी बहन 12 वर्षीय छोटी कुमारी भी उसी के साथ पढ़ने के लिए कोचिंग आया जाया करती थी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.