Sheikhpura:-छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने वाले इंसानों को कभी-कभी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.शेखपुरा जिला में भी बुधवार को ऐसा ही एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है.दरअसल जिले के बरारीबीघा गाँव में बकरी बेचकर रखे गए पैसे को छोटे भाई ने चुरा लिया था.
इस बात से नाराज उससे से बड़े भाई ने छोटे भाई को बुरी तरह पीट दिया. घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद चेवाड़ा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया.मृतक की पहचान बरारी बीघा गांव निवासी राम लखन चौहान के 13 वर्षीय पुत्र राम कुमार के रूप में की गई है. आरोपी भाई गणेश चौहान बताया जाता है. घटना के बाद परिवार में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई है.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.छोटी सी बात के लिए जहां परिवार को एक बेटे को गंवाना पड़ गया वही दूसरे बेटे को सलाखों के पीछे जाना पड़ गया.