Barbigha:-जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के चर्चित हथौड़ी कांड जिसमे बदमाशो ने डकैती के दौरान स्कुल संचालिका के पुत्र हर्ष कि हत्या हथौड़ी मार कर कर दी थी. इस मामले में अभियोजन द्वारा बुधवार को साक्ष्य बंद कर दिया गया. अब यह मामला समाप्ती के एक कदम और निकट पहुच गया है. जिला जज राजकुमार ने साक्ष्य बंद करते हुए 20 अप्रैल को इस मामले में अभियुक्तों का वयान कलमबद्ध करने का आदेश दिया है.
इस मामले में अभियुक्त विक्रम कुमार, मिट्ठू राम और अमन कुमार जेल में बंद है, जबकि तिजेंद्र कुमार, गौतम उर्फ़ बौअजी तथा रोहित कुमार जमानत पर बहार है. 18 जुलाई 2021 के मध्य रात्रि कि घटना के बाद पुलिस ने सभी बदमाशो को डकैती के दौरान लुटे गए मोबाइल के आधार पर निशानदेही करते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा हथौड़ी भी जपत कर जाँच के लिए विधि रसायन प्रयोगशाला भेजा था.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया की अभियोजन की ओर से इस मामले में कुछ आठ लोगो कि गवाही न्यायलय में दर्ज करायी गयी. जिसमे मृतका की बहन और सुचन, माँ राधिका सिन्हा, पिता विनय सिंह के साथ साथ न्यायिक दंडाधिकारी जिगर शाह, पुलिस पदाधिकारी और डाक्टर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी गवाहों ने इस कांड को सही बताया है. घटना के चश्मदीद गवाहों के अलावा परिस्थितिजन्य साक्ष्यो को भी गवाहों ने न्यायालय के समक्ष मजबूत कड़ी के रूप में प्रस्तुत किया.
गौरतलब है कि इस कांड में जहाँ हर्ष कि हत्या हो गयी थी. शेष परिवार के सदस्य बुरु तरह जख्मी हो गये थे. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसन्धान के मदद से पुरे मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई थी. इस मामले में लुटी गयी मोबाइल कि भूमिका अहम् रही.