शराब और शराबियों को खोजने के दौरान साइबर ठगों को भी शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के खुडिया गांव के समीप से 4 साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.जिसकी पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बाजीतपुर गांव निवासी संजय पासवान के पुत्र सनी कुमार दिनेश राम के पुत्र राजू कुमार राधे चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी तथा दिलीप पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों साइबर ठग पुराने सिक्के के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर ठगी का काम किया करते थे.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों साइबर ठग स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर कहीं जा रहा था. पुलिस विदेशी शराब को लेकर भी जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान चारों पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास



किया.जिसके बाद पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उस चारों साइबर ठग युवकों को गिरफ्तार किया. उसी दरमियान गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने के दौरान 3 युवक नशे की हालत में भी पाया गया. जिसके बाद चारों युवक को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ शेखोपुर सराय थाने में लाया गया. वही गिरफ्तार किए गए युवक के पास से स्विफ्ट

डिजायर कार 3 मोबाइल के साथ-साथ 6000 नगद रुपया भी बरामद किया गया.वही चारों साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Please Share On