Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव में मंगलवार की संख. एक गरीब के घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.आग लगी की इस घटना में पूरा घर धू-धू कर जल गया जबकि दो मवेशी भी जिंदा जलकर मर गए.यही नहीं लाखों की संपत्ति भी गृह स्वामी की आंखों के सामने ही स्वाहा हो गया.आग लगने की यह घटना गांव के ही महेश राउत के घर में घटी.घटना के दौरान मवेशियों को जिंदा जलता देख कर महेश राउत उसे बचाने पहुंचे लेकिन वे भी झुलस गए. जैसे तैसे भैंस के एक बच्चे को बचाया जा सका.
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सभी परिवार संध्या में खाना खा कर आराम कर रहे थे. अचानक घर के आगे बने फुस की झोपड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेजी से फैल गई. घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बरबीघा थाना में दमकल को भी सूचना दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने के बाद घर के मुख्य दरवाजा में भी आग पकड़ लिया. इसके बाद आग पूरी तरह से बेकाबू हो गया और घर को चारों तरफ से अपने आगोश में ले लिया.
ग्रामीण लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी बीच घर में रखा एक गैस सिलेंडर फटा जिसके बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. आग बुझाने का प्रयास कर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.हालांकि थोड़ी देर के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.वही गैस सिलेंडर फटने के कारण महेश राउत का बेटा राधा राऊत सदमे में चला गया. ग्रामीणों ने पिता और पुत्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे महेश रावत को हायर सेंटर रेफर किया गया.