Barbigha:- मंगलवार की संध्या खेत से खीरा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो. इस घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित कुल आठ लोग दोनों पक्ष से घायल हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.
घटना के संबंध में एक पक्ष से स्वर्गीय संजय महतो की पत्नी नीलू देवी ने बताया कि उसके पुत्र गौतम कुमार के ऊपर पड़ोस के ही राजकुमार और अर्जुन प्रसाद ने खेत से खीरा तोड़ने का आरोप लगा विवाद शुरू किया था. इस दौरान दोनों ने मिलकर 80 वर्षीय बुजुर्ग शीतल महतो उनकी पत्नी 75 वर्षीय अलसी देवी, नीलू देवी और सीमा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. उधर मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही गौतम कुमार आग बबूला हो उठा.
गौतम कुमार ने भी अपने अन्य साथियों को बुलाकर राजकुमार और अर्जुन प्रसाद के परिवार पर हमला बोल दिया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में घटित इस घटना में काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही. मारपीट में दूसरे पक्ष से बेबी देवी, रवि रंजन कुमार, राजकुमार और अर्जुन प्रसाद भी घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मामले को लेकर दोनों पक्षों से बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.