डीएसपी कल्याण आनंद ने आईडिया लाइब्रेरी का किया उद्घाटन..विद्यार्थियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के गोलापर मोहल्ला में एनीमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आइडिया लाइब्रेरी खोला गया है.आइडिया लाइब्रेरी (सेल्फ स्टडी जोन) का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि डीएसपी कल्याण आनंद जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश जिला स्किल मैनेजर सुभाष कुमार एवं बॉलीवुड अभिनेता अमित रंजन के द्वारा फीता काट कर किया गया.

उपस्थित सभी आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के सचिव विनोद कुमार और डायरेक्टर दीपक गुप्ता द्वारा अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर किया गया.मौके पर संस्थान की को-ऑर्डिनेटर कुमारी आकृति, सहायक सोनाली कुमारी, एवम शिक्षक रॉकी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा बिहार दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुशल युवा प्रोग्राम के बच्चो को सम्मानित भी किया गया.



दीपक गुप्ता ने बताया कि बिहार दिवस पर संस्थान के बच्चे तनिष्का,श्रेया, जिया, खुशी, मीमांसा, दिव्यांका, पूर्णिमा, व शीतल ने बाल मजदूरी पर सामूहिक नृत्य में शानदार प्रदर्शन किया था. सस्थान के निदेशक दीपक गुप्ता ने बताया कि यह लाइब्रेरी कम से कम शुल्क पर बेहतर सुविधा के साथ विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा.विद्यार्थियों की सुविधा के लिहाज से इसे दिन-रात खोलने का निर्णय भी लिया गया है.

वहीं डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि आज के दौर में बच्चे किताबों से ज्यादा मोबाइल से दिल लगा बैठे हैं. ऐसे समय में बच्चों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था करना बहुत बड़ी बात है.मुझे उम्मीद है आने वाले दिनों में आइडिया लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए एक पठन-पाठन के क्षेत्र में बेहतर विकल्प बनेगी.

Please Share On