Barbigha:-महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में लता राज फाउंडेशन का प्रयास लगातार जारी है.फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को भी बरबीघा प्रखंड के धरसेनी गांव में निशुल्क सिलाई सेंटर का व्यवस्था किया गया.इस सिलाई सेंटर का उद्घाटन फाउंडेशन के अध्यक्ष शबनम लता तथा जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और स्थानीय ग्रामीण अमित रंजन के द्वारा फीता काटकर किया गया.
इस संबंध में शबनम लता ने बताया कि कुल तीस महिलाओं का तीन महीने का एक बैच चलेगा.गांव की ही एक लड़की पूजा सिंह के द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा.एक बैच पूरा होने के बाद दूसरे बैच की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाएं घरेलू काम करने के बाद बाकी का समय यूं ही व्यतीत कर देती है. ऐसे में अगर उन्हें हुनरमंद बनाया जाए तो वे भी खुद को स्वावलंबी बनाकर परिवार को आगे बढ़ाने में अपना हाथ बटा सकती है.वही अभिनेता अमित रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के लिए इस तरह का प्रयास देखकर काफी अच्छा लगा.
उन्होंने भविष्य में फाउंडेशन से जुड़ कर क्षेत्र के विकास में योगदान देने का इच्छा भी जाहिर किया.उन्होंने कहा कि लता राज फाउंडेशन का महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास काफी सराहनीय है. बताते चलें कि इससे पहले लता राज फाउंडेशन के द्वारा जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड के अधिकांश गांव में निशुल्क सिलाई सेंटर के साथ-साथ बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है.
उनके इस प्रयास के क्षेत्र में अब काफी सराहना होने लगी है. ग्रामीण महिलाएं भी संस्था से जुड़ कर खुद को हुनरमंद बनाने के बाद कमाई करने लगी है. मौके पर जयप्रकाश कुमार, नंदलाल कुमार, बबलू सिंह वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे