बिहार दलित विकास समिति द्वारा मनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

Please Share On

Barbigha:-बिहार दलित विकास समिति बरबीघा के तत्वाधान में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. नगर क्षेत्र के मिशन चौक पर स्थित एक निजी सभागार में आयोजित इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह शामिल हुए.

मुख्य अतिथि के साथ अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य शिवनंदन कुमार जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र दास द्वारा किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता सनोज कुमार रजक, समिति के प्रभारी बसंत राज, वार्ड पार्षद किरण देवी और अनीता देवी, जयचंद रविदास, रजनी कुमारी, रविंद्र कुमार दास, राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.



डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद वक्ताओं ने बारी-बारी से उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर बीडियो भरत कुमार सिंह ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान लिखने के साथ-साथ समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए हमेशा काम किया. सनोज रजक ने कहा कि उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारियों के लिए संघर्ष किया.

वे शिक्षा के जरिए समाज के दबे, शोषित,कमजोर मजदूर , और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे. मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों को संगठित और शिक्षित होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया. इस दौरान दलित समुदाय के मेधावी छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार भी वितरित किया गया.

Please Share On