Barbigha:-बरबीघा में रविवार को संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की लाश मिली है. मायके वालों का आरोप है कि गला दबाकर ससुरालवालों ने ही उसकी हत्या की है. शव को छिपाकर घर में रखा गया था.ससुराल वाले भी घर छोड़कर फरार हैं. मृतक महिला का पति कुछ दिन पहले ही भारतीय नौ सेना से सैनिक पद से सेवानिवृत हुआ है.
घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव की है।.पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा है.मृतक की पहचान नवादा जिला अंतर्गत पकरीबरावा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले लोदीपुर गांव निवासी स्व. लाल जी मंडल की पुत्री 35 वर्षीय महिला रिंकू कुमारी के रूप में हुई है. बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एक हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला के मायके वालों द्वारा आवेदन दिया गया है.
इसमें पति, सास, जेष्ठ ,जेठानी सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.मयको बालो ने बताया कि महिला की शादी 6 साल पहले 2017 में बरबीघा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मिर्जापुर गांव निवासी स्व. सरयुग महतो के बेटे अशोक कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसकी पत्नी ने किसी भी बच्चे को जन्म नहीं दिया था.बच्चा नहीं होने के कारण विवाहिता के पति सहित ससुराल वाले बांझ कहकर प्रताड़ित किया करते थे. साथ ही दहेज के रूप में दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे.
ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या गला दबाकर की और उसकी लाश को घर में छुपाकर रखा था.परिजन बोले कि गला दबाने से पहले विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंचकर विवाहिता की लाश को बरामद कर लिया.सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना से सेवानिवृत होने के बाद पति पटना में प्राइवेट नौकरी कर रहा था. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.