Sheikhoura:-शेखपुरा जिले के शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी 53 सरकारी तालाबों पर मछली मारने पर विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक राजस्व जमा नहीं किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिला मत्स्य विभाग द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब इन तालाबों में मछली मारना गैरकानूनन माना जाएगा और जबरन मछली मारने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के साथ कुल 53 जलकरों की बंदोबस्ती का अवधि विस्तार वर्ष 2022-23 तक बिहार जलकर प्रबंध अधिनियम के तहत किया गया है.
वित्तीय वर्ष 2022 -23 के लिए शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी 53 सरकारी तालाबों का कुल राजस्व करीब 10 लाख 09 हजार रुपए शेखपुरा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के द्वारा जमा कराए जाने हैं ,परंतु लम्बी अवधि बीत जाने के बावजूद भी यह राजस्व अब तक जमा नहीं कराया गया. इतना ही नहीं राजस्व जमा नहीं कराए जाने के बावजूद कई तालाबों पर शिकारमाही भी किया जा रहा है.
उन्होंने इस पूरे मामले में सरकारी तालाबों पर जबरन मछली मारने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी तालाबों पर मछली मारने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी.