बिहार के लिए वह स्वर्णिम दिन होगा जब राज्य का कोई लाल देश का पीएम बनेगा : जीतन राम मांझी

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के लिए वह स्वर्णिम दिन होगा जब इस राज्य का कोई लाल देश का पीएम बनेगा. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन में किसी प्रकार की कोई दरार नहीं है.

यहां सब कुछ ठीक है और इसके पीछे एक ही कारण है कि सभी लोग मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और इस दिशा में लगातार गोलबंदी हो रही है. शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित गरीब संपर्क यात्रा सह गरीब जगाओ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के नेता जीतन राम मांझी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गरीबों को जागरूक और एकजुट करने के लिए पूरे बिहार में अभियान चला रही है.



उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा और पूरे समाज को भी जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों की समस्याओं को लेकर निरंतर हर संभव कदम उठाते रहे हैं और आगे भी यह जारी रहेगा. वही कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि वह समाज के सबसे कमजोर तबके के लिए संघर्षरत हैं और उनके हक और अधिकार को लेकर वे लगातार उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में रहकर वे लगातार गरीबों को उनका हक और अधिकार दिलाने को लेकर प्रयासरत हैं.

इस कार्यकम में टेकारी के विधायक और पूर्व मंत्री अनिल कुमार, बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी एवं हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी सहित अन्य नेताओं ने भी शिरकत शिरकत किया. इस मौके पर ताईक्वांडो खेल में राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन हम पार्टी के प्रदेश महासचिव सुरेश प्रसाद ने किया. इस मौके पर हम के महासचिव नरेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद ,चंद्र भूषण पांडेय, दिनेश मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अरविंद मांझी ,आशीष मांझी, रीता देवी ,कौशल्या देवी ,सविता देवी, संगीता देवी ,संजय कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

Please Share On