नवादा के जदयू नेता मंजूर आलम के घर से हथियारों का जखीरा बरामद..लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास

Please Share On

Desk:-नवादा पुलिस ने सोमवार को जदयू नेता मंजूर आलम के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हथियारों में एक राइफल,चार कट्टा, एक पिस्टल,एक थारनेट सहित 200 राउंड गोली व जिंदा बम भी बरामद किया है. बताया जाता है कि नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव में गुप्त सूचना पर रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित डीआईओ की टीम ने जदयू नेता मंजूर अलम के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया था.

घर के अंदर की तलाशी में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. सूत्रों के अनुसार किसी जमीन के सौदा को लेकर दो पक्षों में विवाद खड़ा हुआ था. इसमें एक तरफ का नेतृत्व नरहट पंचायत के मुखिया मोहम्मद एहतेशाम अहमद उर्फ गुड्डू मियां कर रहा था दूसरे पक्ष का नेतृत्व जदयू नेता मंजूर आलम कर रहा था.



जदयू नेता मंजूर आलम पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में थे.फिलहाल यह कमेटी जिला में भंग है. इसके पहले भी इन पर कई बड़ी वारदात का आरोप लग चुका है. ऐसे में जदयू नेता मंजूर आलम को हथियार का जखीरा जमा करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं. घटना के लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मंजूर आलम की तुलना यूपी के मारे गए माफिया अतीक अहमद से करनी शुरू कर दी है.

Please Share On