अभियुक्तों का वयान न्यायलय में दर्ज, बताया खुद को निर्दोष, शंका के आधार पर झूठा फंसाने का किया दावा

Please Share On

Sheikhpura. जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के चर्चित हथौड़ी कांड जिसमें बदमाशों ने डकैती के दौरान स्कूल संचालिका राधिका सिन्हा के पुत्र हर्ष की हत्या हथौड़ी मारकर कर दी थी. इस मामले में अभियुक्तों का बयान सोमवार को जिला जज राजकुमार के न्यायालय में दर्ज किया गया. अपने बयान में सभी अभियुक्तों ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए इस मामले में शंका के आधार पर झूठा फंसाने का दावा किया.

अभियुक्तों ने अपने बचाव में न्यायालय के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने का भी दावा किया. इस मामले में अभियुक्त विक्रम कुमार, मिट्ठू राम और अमन कुमार जेल में बंद है. जबकि तीजेंद्र कुमार, गौतम उर्फ बौआजी तथा रोहित कुमार जमानत पर जेल से बाहर है. इस मामले में पिछले दिनों अभियोजन द्वारा मामले के समर्थन में 8 गवाह प्रस्तुत करने के बाद अपनी गवाही बंद कर दी थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि 18 जुलाई 2021 के मध्य रात्रि की घटना में बदमाशों से डकैती के दौरान लूटे गए मोबाइल के आधार पर इन सभी की निशानदेही हुई और गिरफ्तार किए गए.



इस मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन किया था. इस संबंध में चश्मदीद गवाहों में मृतक हर्ष की बहन इस मामले की सूचिका, हर्ष की मां राधिका सिन्हा, पिता विनय सिंह के साथ-साथ न्यायिक पदाधिकारी जिगर शाह, पुलिस अनुसंधानक और दो डॉक्टर की गवाही न्ययालय के समक्ष दर्ज की जा चुकी है. जिन्होंने इस घटना का समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की मांग पर न्यायालय द्वारा उन्हें अपने बचाव में गवाह प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है. जिसे वे अगली तिथि में प्रस्तुत करेंगे.

 

Please Share On