Sheikhpura:-जिले के बैंकों में नगदी का अभूतपूर्व संकट उत्पन्न हो गया है. शहर क्षेत्र में संचालित लगभग सभी एटीएम के शटर पिछले चार – पांच दिनों से नीचे गिरे हुए हैं. जबकि बैंक में रुपया की निकासी के लिए जाने पर लोगों को बैंक अधिकारियों द्वारा मात्र 10 से 20 हज़ार रुपए लेने का आग्रह किया जा रहा है.
बैंकों में नगदी के इस अभूतपूर्व कमी के बारे में स्पष्ट रूप से कोई भी कुछ बताने से इंकार कर रहे है. नगदी के कमी का कारण त्योहारों के दौरान सामान्य से अधिक निकासी को बताया जा रहा है. जबकि इसके उलट बैंकों में रुपया जमा करने की रफ्तार कम होने को भी दोषी बताया जा रहा है. फिलहाल लोग बैंकों से अपनी मेहनत की कमाई को आवश्यक कार्य के लिए निकालने को मोहताज हो रहे हैं.
स्कूलों में बच्चों के नामंकन, पाठ्य समाग्रीयों की खरीद,शादी विवाह की तैयारी में बाधाएं उत्पन्न हो रही है.
प्रतिमाह लगभग 45 करोड़ रुपए नगदी का है आमद.
जिले में प्रतिमाह लगभग 45 करोड़ रुपए नगदी लाया जाता है. जिले के सभी वाणिज्य बैंकों के समन्वयक के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर इस समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के चेस्ट रुपयों की नगद की आपूर्ति को लेकर विशेष रुप से मांग की गई है.जो जल्दी ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बैंकों में नकदी की कमी से लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों को कैशलैस ट्रांजैक्शन की भी सलाह दी है.
60 सभी छोटे-बड़े बैंक शाखा और 30 एटीएम हैं.
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शशि भूषण ने बताया कि बैंक में नग़दी की से कमी से सभी बैंक कर्मी भी आश्चर्यचकित हैं. बैंक कर्मियों को इस कमी का कोई कारण स्पष्ट नहीं दिख रहा है. किसी भी बैंक ग्राहकों द्वारा असामान्य रूप से रुपया निकासी की भी सूचना नहीं है. सभी ग्राहक सामान्य तौर पर ही रुपयों की निकासी कर रहे हैं. जिले के किसी भी बैंक शाखा से एक ग्राहक द्वारा 10, 20 या 50 लाख रुपए निकालने की सूचना नहीं है. बैंकों में बाहर से आने वाले रुपयों की नगद राशि का सिलसिला भी सामान्य तौर पर जारी है. उन्होंने बताया कि लोगो की सुविधा के लिए जिले में 60 सभी छोटे-बड़े बैंक शाखा हैं. जबकि और 30 एटीएम भी विभिन्न बैंकों के जिले में संचालित हैं.