Desk:-पिछले रामनवमी से ही विवादों में घिरा रहा बिहार शरीफ एक बार फिर से उस समय चर्चा में आ गया जब एक झोपड़ी में बम ब्लास्ट की खबर सामने आई थी. एक हिंदी दैनिक खबर में छपी खबर के मुताबिक ईद उल फितर के दिन ही बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा एवं बड़ी दरगाह के बीच नया टोला स्थित एक झोपड़ी में बड़ा धमाका हुआ था. धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सहम गए थे.
इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे जो आनन-फानन में पुलिस से बचने के लिए निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे थे.पुलिस ने घटना के दिन ही गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.पुलिस ने इसके बाद सोमवार को दूसरे आरोपी मोहम्मद जॉन को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि धमाके में मोहम्मद जॉन का दाया हाथ की हथेली उड़ गई है.पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार नया टोला में ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है.जिसमें तीन आरोपी को बिहार थाना क्षेत्र के नया टोला से गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस से पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहम्मद आदिल मोहम्मद जॉन और मोहम्मद शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भी छापेमारी अभियान चलाई जा रही है
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में मोहम्मद आदिल का बाया हाथ बाया पैर और शरीर का हिस्सा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. रविवार को सदर डीएसपी डॉ नोमानी बिहार थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने मोहम्मद आदिल से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ किया था. हालांकि अभी भी पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि मामला आखिर क्या था? इस ब्लास्ट में क्या यूज किया गया है? पुलिस अभी भी एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वही जख्मी आदिल ने बताया था कि पटाखे की धमाके की वजह से नाले में गिर गए थे जिसमें वह जख्मी हो गया.बहरहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.