Barbigha:-गांव में हाईस्कूल नहीं होने से नाराज एक ग्रामीण ने विद्यालय घुसकर कई शिक्षकों को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया.बुधवार को मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पाक में घटी.इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के बाएं हाथ का एक अंगूठा भी टूट गया. जबकि सहायक शिक्षक राकेश कुमार के सिर पर पिस्तौल के बट से प्रहार करने के कारण सिर फूट गया.
घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि विभाग ने पाक गांव से हाई स्कूल हटाकर बगल के गांव तोयपर में शिफ्ट कर दिया है.इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीण जद्दु महतो का पुत्र राजीव कुमार शराब के नशे में धुत होकर बुधवार को विद्यालय पहुंचा और शिक्षकों को गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर पहले शिक्षक राकेश कुमार को पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया.
वही बीच-बचाव करने के चक्कर में प्रधानाध्यापक कि बाएं हाथ की उंगली भी टूट गई. घटना के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में ताला लगाकर इलाज करवाने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे.अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहले से मौजूद जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी के सामने भी मामले को उठाया गया. जिलाधिकारी ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है.घायल शिक्षकों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जयरामपुर थाना में आवेदन भी दिया गया है.
थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.