एक्शन में आई नई DM पहली बार बरबीघा प्रखंड, अंचल और रेफरल अस्पताल बरबीघा का किया औचक निरीक्षण

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के जिलाधिकारी जे प्रियदर्शन ने पहली बार बरबीघा प्रखंड व अंचल कार्यालय में जाति आधारित गणना कार्य से संबंधित कार्यो का जायजा लेने के साथ साथ विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण भी किया. उनके द्वारा आरटीपीएस काउंटर का भी जांच-पड़ताल किया गया. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह औरअंचलाधिकारी को पूरी पारदर्शी तरीके से कार्य का निपटारा करने का आदेश दिया.

इसके बाद वे रेफरल अस्पताल बरबीघा का भी आवश्यक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए.ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम के साथ-साथ अन्य विभागों का बारीकी से जांच किया.उधर सूचना मिलते ही सिविल सर्जन अशोक कुमार भी तुरंत बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचे.जांच के क्रम में दंत ओपीडी में डेंटल चेयर,प्रसव कक्ष में लेबर टेबल के साथ-साथ इसीजी मशीन की व्यवस्था करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया.



इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में बरसों से लिफ्ट की व्यवस्था नहीं होने पर भी चिंता जाहिर किया.उन्होंने सीएस के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद को तुरंत सभी व्यवस्था बहाल करने का आदेश देते हुए हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. डॉक्टर फैसल अरशद ने इस दौरान डीएम के समक्ष अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद कायाकल्प योजना में केवल 74 अंक देने को लेकर चिंता जाहिर किया.

डीएम ने इसपर उचित पहल करने का आश्वासन दिया.जांच के दौरान डीएम ने इमरजेंसी में मरीजों से भी हालचाल लिया. अस्पताल में उपलब्ध शानदार व्यवस्था पर उन्होंने खुशी भी जाहिर किया. मौके पर नप बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश एडीएम सियाराम सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

Please Share On