Barbigha:-डीडीसी अरुण कुमार झा के द्वारा बुधवार को बरबीघा प्रखंड के पाक पंचायत अंतर्गत पाक गांव में औचक निरीक्षण किया गया.जांच के क्रम में वे सबसे पहले बेलदरिया टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. आंगनवाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई जिसको लेकर आंगनबाड़ी सेविका को डीडीसी ने कड़ी फटकार लगाई.
गौरतलब हो कि इसी आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच के दौरान पूर्व जिलाधिकारी सावन कुमार ने भी गड़बड़ी पकड़ी थी.उस समय कड़ी फटकार लगाकर चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया था.लेकिन पुनः दूसरी बार गड़बड़ी पाए जाने के बाद आंगनबाड़ी सेविका पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.इसके बाद वे मध्य विद्यालय पाक भी जांच करने के लिए पहुंचे. वहां से निकलकर पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना का जायजा लिया. मनरेगा कार्य स्थल पर सूचना पट नहीं लगे रहने तथा हाल ही में लगाए गए वृक्षों के सुख जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त किया.
संबंधित विभाग के पदाधिकारी को तत्काल सूचना पट लगाने के साथ-साथ सूखे हुए पेड़ों की जगह पर नए पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही चेतावनी दिया कि अगली बार गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.इसके बाद नल जल योजना का भी उन्होंने जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान पंचायत के मुखिया पति रिंकू महतो ने नल जल योजना के रख रखाव को लेकर चिंता जाहिर किया. रखरखाव की जिम्मेदारी सुझाउ इंजीनियरिंग वर्क्स को दिया गया उसके द्वारा सही ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा.
इस पर डीडीसी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस संबंध में कंपनी को नोटिस जारी करते हुए रखरखाव की जिम्मेदारी मुखिया को सौंपी जाएगी. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्थिति सहित विभिन्न विभागों का डीडीसी के द्वारा जांच पड़ताल किया गया