Barbigha:-जिले में पड़ रही भयानक गर्मी से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के उपाय कर रही है. दूसरी तरफ बरबीघा पोस्ट ऑफिस में लोग धूप में खड़े होकर अपना कार्य निपटाने को मजबूर है.दरअसल बरबीघा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है.
इस काउंटर के बाहर लोग धूप में खड़े होकर प्रत्येक दिन पैसों की जमा निकासी के साथ-साथ खाता खुलवाने का कार्य कर रहे हैं.पैसा निकालने या जमा करने के लिए काफी संख्या में बुजुर्ग भी रोज पहुंचते हैं.ऐसे में दोपहर के समय में धूप में खड़े होकर कार्य करवाने के दौरान लोगों को लू लगने की संभावना बनी रहती है.शाम में तो कुछ हद तक ठीक रहता है. लेकिन दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है.
पूछे जाने पर काउंटर पर तैनात डाक कर्मी ने अरुण कुमार ने बताया कि जगह की कमी की वजह से वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है.जबकि विभागीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार डाकघर में काउंटर लगाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ डाक कर्मियों ने बताया कि पूर्व में भी नवादा मंडल के डाक अधीक्षक द्वारा इस वैकल्पिक काउंटर को हटाने का निर्देश स्थानीय पोस्ट मास्टर को दिया गया था.लेकिन पोस्ट मास्टर नागेश्वर प्रसाद अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.
पोस्ट मास्टर की जिद की वजह से लोगों को रोज परेशान होना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर पोस्ट मास्टर से भी पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया.वही मामले को लेकर नवादा मंडल के वर्तमान डाक अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अगर इस तरह का मामला है तो निश्चित तौर पर इसकी जांच कर उचित व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा कि डाक विभाग हमेशा लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखता आया है.इस संबंध में पोस्ट मास्टर से बातचीत करके हर संभव कदम लोगों के हित में उठाया जाएगा.