Barbigha:-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा को राजद ने दूसरी बार प्रदेश महासचिव बनाया है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा उन्हें महासचिव की जिम्मेदारी दी गई.अनिल शंकर सिन्हा की नियुक्ति भूमिहार वोटरों को अपने पक्ष में करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है.
वही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनिल शंकर सिन्हा ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू के परिवार को तेजस्वी यादव ने सम्मान देने का काम किया है. बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां केवल श्री बाबू के नाम का प्रयोग करके अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करती है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्री बाबू ने जमीदारी प्रथा का उन्मूलन करते हुए दलितों को देवघर मंदिर में प्रवेश कराकर समानता की राजनीति की मिसाल पेश की थी.
उसी तरह उन्हें के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए तेजस्वी यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया जाएगा. गौरतलब हो कि वर्ष 2020 में तेजस्वी यादव के समक्ष ही अनिल शंकर सिन्हा ने राजद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था.उस समय भी उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.
अनिल शंकर सिन्हा वर्ष 2015 में बरबीघा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट जिला अध्यक्ष शिव कुमार प्रधान महासचिव विजय यादव, राजद नेता रामदेव यादव, रवि कुमार,सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.