अपोलो सर्जिकल अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट स्पेसलिस्ट डॉक्टर सुजीत कुमार ने किया ग्रामीण चिकित्सकों के साथ किया बैठक

Please Share On

(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट) शेखोपुरसराय के सीमावर्ती तथा नवादा ज़िला के शाहपुर चौक पर स्थित बिहार पब्लिक स्कूल में शनिवार के दिन अपोलो सर्जिकल यूरोलॉजिस्ट स्पेसलिस्ट डॉक्टर सुजीत कुमार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया.बैठक में स्वस्थ को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामीण चिकित्सकों के साथ साझा किया गया.

इस बाबत डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक को अक्सर सावधानीपूर्वक मरीजों देखना चाहिए. यदि मरीज को इलाज से लाभ प्राप्त होता है तब ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों को अत्याधिक लोकप्रियता मिलता है. यदि थोड़ी सी असावधानियां होती है तो ग्रामीण चिकित्सकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सक वरीय चिकित्सकों की रीढ़ के समान होते हैं.



इस बैठक में शेखोपुर सराय वारसलीगंज नवादा बरबीघा क्षेत्र के तमाम गाँव के ग्रामीण चिकित्सको ने बैठक में हिस्सा लिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों ने वरीय चिकित्सक से कई प्रकार के प्रश्न पूछे और हर एक प्रश्नों का अच्छे प्रकार से विश्लेषण करते हुए डॉक्टर सुजीत कुमार ने चिकित्सकों को समझाया.साथ ही उन्होंने नई तकनीकी के द्वारा कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन का डेमो अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा करके चिकित्सकों के बीच साझा किया.उन्होंने बताया कि अपोलो सर्जिकल यूरोलॉजी सेंटर बिहारशरीफ में अत्याधुनिक मशीनों से गोल ब्लैडर स्टोन,अपेंडिस, हर्निया,प्रॉस्ट्रेट, ब्लैडर स्टोन किडनी, पेशाब की नली में सिकुड़न,ओवेरियन सिस्ट, बच्चेदानी,

बाबासीर इत्यादि का सफल इलाज उपलब्ध कराया गया है.साथ ही ग्रामीण चिकित्सकों को उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में गरीब असहाय मरीज देखे जाते हैं तो उन्हें क्षेत्रीय मुखिया सरपंच या ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा असहाय होने की पुष्टि कर हमारे सेंटर पर भेजें जहां उन्हें बहुत सहजता पूर्वक इलाज प्रदान किया जाएगा.

Please Share On