Sheikhpura:-शेखपुरा शहर के वीआईपी रोड स्थित एसएस पैलेस में अखिल भारतीय धारी विकास मंच के बैनर तले वर्ष 2023 में मैट्रिक और इंटर में बेहतरीन रिजल्ट देने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. मंच के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य किया गया.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में धारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार, विशेष अतिथि के रूप में सुरेश राम, धर्मराज राम, विजय राम उपस्थित हुए.कार्यक्रम का आयोजन विनोद राम अधिवक्ता हरि किशोर राम, अरविंद कुमार आनंद, रवि कुमार, मनोज राम, रौशन कुमार, विकास कुमार, बहादुर राम, रामविलास राम आदि के सहयोग से किया गया.इस प्रतिभा सम्मान समारोह मे 60 छात्रों और 40 छात्राओं को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोगों को जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया को धारी विकास मंच के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार धारी ने कहा कि लगातार प्रत्येक साल धारी विकास मंच के द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान समारोह के आयोजन से ना केवल बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल ऊंचा होता है बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है.
कार्यक्रम शुरू होने से पहले आयोजन कर्ता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को फूल मालाओं से स्वागत किया.इस कार्यक्रम में राज कुमार, सुरेश राम, धर्मराज राम, विजय राम, हरि किशोर राम, मिडिया प्रभारी अरविन्द कुमार आनन्द, रवि कुमार, विनोद अधिवक्ता, मनोज, अनीश धारी, रौशन, विकास, बहादुर, राम विलास, बिनोद राम प्रमुख, विजय कुमार, राम इकबाल सहित अन्य लोग शामिल हुए.