झारखंड के बड़े शराब तस्करों से सांठगांठ करना दरोगा को पड़ा महंगा बरसों बाद हुआ खुलासा तो एसपी ने किया निलंबित..भ्रष्ट पुलिस वालों में मचा हड़कंप

Please Share On

Sheikhpura:-कठोर फैसले लेने के लिए मशहूर शेखपुरा जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने चेवाड़ा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.निलंबन की यह कार्रवाई सुनील कुमार सिंह का झारखंड के एक बड़े शराब कारोबारी से सांठगांठ की बात सामने आने के बाद की गई है.एक हिंदी दैनिक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सुनील कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लेकर डीआईजी मुंगेर से सिफारिश  करने की खबर भी मिल रही है.

पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के अनुसार लखीसराय जिले के तरहारी गांव निवासी सुजीत सिंह एवं बोकारो से शराब कारोबारी सौरव कुमार बड़े शराब माफिया है. उक्त दोनों शराब माफिया से चेवाड़ा थाना में तैनात एसआई की सांठगांठ के साक्ष्य सामने आए हैं. जांच के दौरान पुलिस अधिकारी और शराब माफिया के बीच कई बार बातचीत का साक्ष्य कॉल डिटेल के रूप में सामने आया है. लगभग 2 साल पुराने इस मामले में हुई कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है.



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के बड़े शराब कारोबारी सौरभ कुमार के द्वारा बिहार बड़े पैमाने पर शराब की खेप भेजी जाती थी. पिछले दिनों सौरभ कुमार को कार्तिकेय शर्मा की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. शराब कारोबारियों के नेटवर्क को खंगालने के लिए सौरव कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी.पूछताछ के दौरान सौरभ कुमार के द्वारा कई अन्य शराब कारोबारियों के बारे में भी जानकारी दी गई है.

यही नहीं झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब भेजने वाले सौरभ कुमार अकूत संपत्ति के मालिक हैं जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस द्वारा सौरभ कुमार के संपत्ति को जब्त करने की दिशा में भी कानूनी कार्यवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग द्वारा भी इस मामले में कार्रवाई कर सकती है.

Please Share On