CTET पास अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक बनने हेतु बरबीघा में शुरू हुआ बीपीएससी की तैयारी..8 मई को होगा निशुल्क सेमिनार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा हटिया मोड़ स्थित मार्गदर्शन ACADEMY में CTET, SUPER TET BPSC तथा STET की पढ़ाई शुरू हो गई है.इस कोचिंग संस्थान ने CTET दिसंबर 2022 में 80% परिणाम दिया जो अपने आप में एक मिसाल है.संस्था के टॉपर छात्रों का कहना है कि यहां प्रत्येक विषयों की तैयारी अलग-अलग प्राध्यापकों द्वारा कराई जाती है.वही पढ़ाया जाता है जो परीक्षा में पूछे जाते है.शिक्षक बनना चाहते हैं तो मार्गदर्शन एकेडमी ही ज्वाइन कर सकते है.

बिहार सरकार की नई नियमावली को देखते हुए SUPER TET BPSC की तैयारी के सम्बन्ध में 08 मई 2023 दिन सोमवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भी किया गया है.जिसका समय सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक है. जिसमें विशेषज्ञों द्वारा रणनीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी, ताकि प्रथम प्रयास में ही विद्यार्थी सफल हो सके. इस संस्थान में सबसे कम फीस में उत्तम पढ़ाई अनुभवी प्रोफेसर के टीम के द्वारा कराई जाती है. एक बार इस संस्थान में अवश्य पधारें और देखकर, जानकार और समझ कर ही नामांकन करवाएं.



मार्गदर्शन एकेडमी में इस साल सीटेट जुलाई 2023 की तैयारी के लिए प्रथम बैच 1 मार्च से तथा दूसरा बैच 16 अप्रैल से चल शुरू होगा. CTET के नोटिफिकेशन को देखते हुए तीसरा बैच मई के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ किया जायेगा.

संपर्क करे –
7979966901,9179006119,
9113996466

Please Share On