विधायक ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया शिलान्यास..लगभग 75 लाख की लागत से सर्वा(जमालपुर) गांव में कराया जाएगा निर्माण

Please Share On

Barbigha:-लगभग 75 लाख की लागत से सर्वा(जमालपुर) गांव में बनने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शुक्रवार को विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा शिलान्यास किया गया.शुभ मुहूर्त में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधायक के साथ-साथ अन्य लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर निर्माण की आधारशिला रखी गई.

इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं.सर्वा पंचायत के जमालपुर गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनने के साथ-साथ बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन अन्य जगहों पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.कुछ जगहों पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की समस्या सामने आ रही है.



इसको लेकर अंचलाधिकारी को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावा कटारी गांव में करोड़ों की लागत से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.यही नही शेखोपुर सराय प्रखंड में लगभग आठ करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि वे लोगों के सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं.

शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क आदि क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं.इस मौके पर शेखपुरा जिला पूर्वी सदस्य रघुनंदन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद, पूर्व मुखिया शंभू सिंह,समाजसेवी ललन झा, अधिवक्ता अवधेश झा,मुखिया अभिमन्यु सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र उमेश पटेल,प्रदीप सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Please Share On