Barbigha:-बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महादलित मोहल्ला नर्सरी मोहल्ला पहुंचे.वे मोहल्ले की ही रहने वाली चांदोदेवी की नतनी गौरी कुमारी की शादी को लेकर आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
उन्होंने महादलित परिवार के साथ काफी देर तक बैठकर उनके सुख-दुख को लेकर चर्चा किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके लिए जाति धर्म कोई मायने नहीं रखता.समाज में लोगों को समानता और भाईचारे के साथ रहना चाहिए.मैं हमेशा सभी जाति और धर्म के लोगों का दिल से सम्मान करते हुए सभी की भावनाओं का ख्याल रखता हूं.
मेरा पूरा प्रयास रहता है कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ लोगों की भावनाओं और उम्मीदों का भी ख्याल रखते हुए उनके हर सुख दुख में शामिल हो.वही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाने वाले विरोधियों को भी विधायक ने इसी बहाने करारा जवाब दिया है.
इस अवसर पर जदयू नेता सुरेश सिंह,मिंकू कुमार,जनता कुमार,ब्रजेश सिंह, शेखपुरा जिला पूर्वी सदस्य रघुनंदन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. वह जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर चांदो देवी भी काफी खुश हुई. चांदो देवी ने कहा कि विधायक जी नहीं बल्कि उनके पिता और दादा जी भी जनता से इसी तरह जुड़े रहते थे. हम लोगों को बेहद खुशी है कि फोन पर निमंत्रण देने के बाबजूद वे हम लोगों के बीच एक परिवार की तरह हाजिर हो गए. क्षेत्रवासियों को ऐसे ही जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है.