Barbigha:-लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से बरबीघा प्रखंड के मध्य विद्यालय पाक में ताला लटका हुआ है.बीते 26 अप्रैल को विद्यालय में घुसकर शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद भयभीत शिक्षक विद्यालय जाना बंद कर चुके हैं.दबंगों के डर से विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.
दरअसल गांव के ही दबंग जद्दू महतो के पुत्र राजीव कुमार के द्वारा दूसरे गांव में हाई स्कूल चले जाने से नाराज होकर शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया था.वही शिक्षक राकेश कुमार ने दबंग के ऊपर पिस्तौल के बट से हमला कर घायल करने का आरोप भी लगाया था.घटना को लेकर जिलाधिकारी के पास शिकायत करने के बाद जयरामपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दबंग राजीव कुमार बाज नहीं आया.उसने शिक्षकों को मोबाइल पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी दिया जिसके बाद शिक्षकों ने विद्यालय जाना बंद कर दिया है.घटना के अगले ही दिन से सभी शिक्षक प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र बरबीघा में योगदान दे रहे हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के पास त्वरित कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन दबंग का आज तक गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से वेलोग भय के मारे स्कूल नहीं जा रहे हैं.
उधर घटना को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज झा का कहना है कि दबंग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ पंचायत के मुखिया संगीता देवी के द्वारा प्रखंड और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर किसी भी हाल में शिक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई है.
मुखिया ने बताया कि बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो शिक्षकों का स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में किया जा सकता है.वही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने बताया कि जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी तब तक वे लोग पढ़ाने के लिए विद्यालय नहीं जाएंगे