(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)साइबर ठगी के लिए देश भर में मशहूर हो चुके शेखोपुर सराय प्रखंड के विभिन्न गांव के साइबर ठग अब भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान तक अपना नेटवर्क फैला चुके हैं.हालांकि पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और स्पेशल टीम के द्वारा लगातार इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है.पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद साइबर ठगी का गढ़ बन चुके शेखोपुर सराय में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
गुरुवार की रात्रि भी शेखोपुर सराय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पांची गांव से एक फरार साइबर ठग को गिरफ्तार किया.जिसकी पहचान पाची गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है. पकड़े गए युवक के विरुद्ध ठगी का मामला शेखोपुर सराय थाने में दर्ज था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गौरतलब हो कि दो-तीन दिन पहले भी दो साइबर अपराधियों को इसी प्रखंड के मोहब्बतपुर गाँव से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान मोहब्बत पुर गांव निवासी संजय प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ पटेल और सदर प्रखंड शेखपुरा के ढेवसा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र आशीष राज उर्फ गुलशन कुमार के रूप में की गई थी. दोनों मैकडोनाल्ड और डोमिनो पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कर्नाटक तमिलनाडु गुजरात इत्यादि राज्यों के लोगो को ठगी का शिकार बनाते थे.
यही नहीं गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान तक अपनी पैठ बनाते हुए कुछ पाकिस्तानी लोगों को भी साइबर ठगी का शिकार बना चुके हैं. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. दोनों के पास से पुलिस ने लगभग ₹10000 नगद 5 मोबाइल, सिम कार्ड सहित ग्राहकों की सूची जप्त किया गया है. पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से एक बार फिर से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.