(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के वार्ड नंबर 5 में मंगलवार को गुस्साए ग्रामीणों ने आगजनी कर कई घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. दरअसल 3 दिन पहले एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के द्वारा बिजली की पोल में धक्का मार दिया गया था. धक्का मारने के कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली बाधित होने की वजह से नल जल योजना भी वाधित हो गई.
विभाग को सूचना देने के घंटों बाद जब खंभे का मरम्मत नहीं हुआ तब गुस्साए ग्रामीणों ने मायापुर – सारे मुख्य सड़क मार्ग को 3 घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर जानकारी देते हुए ग्रामीण मुकेश दास, रंजू देवी, मिथिलेश कुमार ,गोंगु रविदास,शिवचरण रविदास समेत अन्य ने बताया कि ट्रैक्टर पर मिट्टी ढोलाइ किया जा रहा था. इसी दौरान चालक ने अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मार दिया.
बिजली बाधित होने से पिछले 3 दिनों से नल जल योजना भी पूरी तरह से बाधित है.स्थानीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी जब किसी प्रकार का कोई कार्यवाई नहीं हुआ तब गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.मौके पर स्थानीय पुलिस प्रसाशन पहुंच बिजली विभाग को इस बात की सूचना दिया. आनन-फानन में विभाग द्वारा टूटे बिजली के पोल को ध्वस्त किया गया और नल जल योजना बहाल हुई तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम को खत्म किया.