The study corner कोचिंग के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं गणित में लहराया अपना परचम

Please Share On

Barbigha:-शुक्रवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कई स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों में भी खुशी की लहर देखी गई. इसी कड़ी में बरबीघा नगर क्षेत्र के साकेत मोड़ पर संचालित गणित विषय की नई सनसनी द स्टडी कॉर्नर कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन करके कोचिंग को गौरवान्वित कर दिया

है. कोचिंग के विद्यार्थी रीतिमा कुमारी और अभिजीत अभिषेक ने संयुक्त रुप से 98 नंबर लाकर कोचिंग में टॉप किया है.वही अन्यंशा पराशर और सुरभि कुमारी ने 95 नंबर हासिल किया.वहीं अमन कुमार को 94 नंबर और युवराज कुमार ने 93 नंबर हासिल किया. the study corner के डायरेक्टर प्रिंस कुमार ने सभी बच्चों को बेहतरीन सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिया.उन्होंने कहा कि हमारे



कोचिंग संस्थान के बच्चों ने साबित किया सही guidence से अगर गणित पढ़ाया जाए तो बच्चे मेहनत भी करते और उनका परिणाम भी सही आता है.कोचिंग संस्थान के कई और बच्चों ने गणित में बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग में बच्चों को गणित रटाया नहीं बल्कि समझाया जाता है. शिक्षकों का बेहतरीन प्रयास और विद्यार्थियों का अटूट विश्वास लगातार विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रहा है.

Please Share On