पिता की असामयिक मौत पर मदद को आगे आए समाजसेवी..बच्चों को समुचित शिक्षा दिलवाने का किया वादा

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा के जाने-माने समाजसेवी और लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब कि मानवीय पहल की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल गंभीर बीमारी की वजह से पिता की असामयिक मौत के बाद उनके बच्चों का समुचित शिक्षा का वादा उनके द्वारा किया गया है.सोमवार को इस दिशा में पहल करते हुए उन्होंने संत मैरी स्कूल में पढ़ाई कर रही बच्ची के एक साल का फीस भी भुगतान कर दिया है.

दरअसल प्रखंड क्षेत्र के धरसेनी गांव निवासी बालमुकुंद सिंह की लिवर में गंभीर इंफेक्शन की वजह से एक सप्ताह पूर्व असामयिक मौत हो गई थी. घटना के बाद मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह के साथ मातरम कुर्सी करने के लिए पहुंचे थे.इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मृतक के चारों बच्चों के लिए समुचित शिक्षा व्यवस्था करवाने का उन्होंने वादा किया था.वादे के मुताबिक नवमी क्लास में पढ़ने वाले मृतक की एक बच्ची का एक साल का फीस उन्होंने सोमवार को ही भुगतान कर दिया.



इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में सभी संपन्न लोगों को इस तरह की लाचार और मजबूर लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परस्पर एक दूसरे के सहयोग से ही सुखी और संपन्न समाज की परिकल्पना की जा सकती है. अनहोनी किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में घटित हो सकती है. ऐसे समाज के अन्य लोगों को उनका हर संभव परिस्थितियों में साथ निभाना चाहिए.उन्होंने कहा कि मृतक के अन्य बच्चों के लिए भी शिक्षा व्यवस्था करने का इंतजाम किया जा रहा है.मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना किया है.

Please Share On