Barbigha:-मिशो कंपनी का कर्मी बताकर एक महिला से एक लाख रुपया ठगी करने का मामला सामने आया है.पीड़ित महिला की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला निवासी विनायक मिश्र की पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है.मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है.
घटना को लेकर स्नेहा कुमारी ने बताया कि करीब तीन दिन पहले उसने मिशो कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग किया था. समान पसंद नहीं आने के बाद उसे कंपनी के एप्स के माध्यम से ऑनलाइन ही रिटर्न कर दिया गया था. रिटर्न का ऑप्शन भरने के थोड़ी देर बाद ही एक नंबर से कॉल आया जो खुद को कंपनी का कर्मी बता रहा था.
स्नेहा कुमारी ने बताया कि रिटर्न्स को कंफर्म कराने के नाम पर उसने बैंक से संबंधित कई प्रकार की जानकारी पूछी. अंत में ओटीपी लेकर खाते से एक लाख रुपया गायब कर दिया.खाता से पैसा कटने के बाद साइबर अपराधी का नंबर बंद बताने लगा. इसके बाद ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.घटना को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.