Barbigha:-दो मनचलों द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को दुष्कर्म करने की धमकी देने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सनसनी मच गई है.यह मामला बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है.मामले को गंभीरता से लेते हुए बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद ने तत्काल अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया.
मामले को लेकर उन्होंने बताया कि शनिवार को महिला सीएचओ ड्यूटी पर तैनात थी.उसी समय दो अनजान मनचले युवक वहां पहुंच गए.प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात कह सीएचओ को इलाज करने के लिए कहा. महिला सीएचओ ने दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा जाने की बात कही.इसके बाद दोनों मनचले बदतमीजी पर उतर गए और दुष्कर्म करने की धमकी तक दे डाली.बताया जा रहा कि दोनों शराब के नशे में भी धुत थे.
डॉक्टर फैजल ने बताया कि एक युवक ने हद पार करते हुए जबरन बेड पर लेट गया और इलाज करने की जिद करने लगा.इसके बाद महिला सी एच ओ ने अपनी इज्जत बचाने के लिए शोर मचाया.शोर सुनकर जब कुछ लोग दौड़े तब दोनों मनचले वहां से भाग निकले.इसके तुरंत बाद महिला सीएचओ स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला मार कर बरबीघा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास पहुंची. डॉक्टर फैजल ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इस संबंध में बरबीघा थाने को सूचित किया.डॉक्टर फैजल ने बताया कि यही नहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र के सभी दीवारों पर गंदी गंदी तस्वीरें बनाकर भद्दी भद्दी गालियां लिख दी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और डीएम महोदय को लिखित रूप से आवेदन देकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्रवाई की मांग की जाएगी.