Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के बाईपास रोड में बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस घटना में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद आपातकालीन नंबर 112 पर पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लाबीघा गांव निवासी भाषों यादव के पुत्र लड्डू कुमार और शिवालक यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में किया गया है. घटना को लेकर मनीष कुमार ने बताया कि वह अपनी भाभी को पहुंचाने के लिए बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला अपने दोस्त के साथ बाइक से पहुंचा था.
भाभी को मायके छोड़ने के बाद दोनों दोस्तों ने भर दम ताड़ी पी लिया था. बाइक चला रहा लड्डू कुमार अत्यधिक ताड़ी पी लेने के कारण गाड़ी भी सही से नहीं चला पा रहा था. लौटते समय बाईपास रोड में एक अन्य मोटरसाइकिल द्वारा चकमा देने के कारण दोनों सड़क के किनारे जागीर और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है